बेगूसरायःमटिहानी थाना कांड संख्या 151/20 में दुष्कर्म के आरोपी की डेढ़ माह बाद भी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं किए जाने से नाराज कानू सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. जो ट्रैफिक चौक से शुरू होकर अम्बेडकर चौक, कचहरी चौक से होते हुए एसपी ऑफिस पहुंचा.
दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने SP ऑफिस पर किया प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस आरोपियों के प्रति नरम रवैया रखे हुए है. जिले में लड़कियां और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. वहीं, दुष्कर्मियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
'असुरक्षा महसूस कर रही हैं महिलाएं'
प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे कानू सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गुडाकेश कुमार ने कहा कि पुलिस आरोपियों के प्रति नरम रवैया रखे हुए है. जिले में लड़कियां और महिलाएं असुरक्षा महसूस कर रही हैं. वहीं, दुष्कर्मियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. जिसकी वजह से पीड़ित सड़क जाम जैसे अन्य तरीके अपनाने और कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर हो जाते हैं.
आरोपी के चाचा देते हैं परिवार को धमकी
वहीं, इस मामले में पीड़िता की मां ने एसपी को लिखित आवेदन देकर गुहार लगायी है कि मामले का आरोपी गोविंद कुमार ताती को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है. आरोपी के चाचा केस वापस नहीं लेने पर गाली गलौज करने के अलावा मेरी दोनों पुत्रियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की धमकी देते हैं.जिससे मेरा पूरा परिवार दहशत में जी रहा है. आरोपी के चाचा अमर तांती और आरोपी गोविंद तांती को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग एसपी से की गई.