बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: स्लम एरिया में बाइकर्स टीम पहुंचा रही राहत सामाग्री, कोरोना को लेकर कर रहे जागरूक - नितेश रंजन

बेगूसराय में बाइकर्स टीम की ओर से जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया जा रहा है. साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

बाइकर्स टीम पहुंचा रही राहत सामाग्री
बाइकर्स टीम पहुंचा रही राहत सामाग्री

By

Published : Apr 21, 2020, 9:03 PM IST

बेगूसराय: जिले में लॉकडाउन जारी है, ऐसे में कुछ बाईकर्स जरूरतमंदों की तलाश कर उन्हे अविलंब राशन सामग्री मुहैया करवाते हैं. साथ ही स्लम एरिया में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जागरुकता भी फैला रहे हैं. एक दर्जन बाइक सवार सुबह होते ही सड़क पर निकल आते हैं. जो शहर के विभिन्न गली मोहल्लों और स्लम एरिया में जाकर राहत सामग्री पहुंचाते हैं.

जरुरतमंदों के बीच पहुंचा रहे मदद
नितेश रंजन बताते हैं कि उन्होंने अभियान के दौरान कई ऐसे परिवार को देखा जो तीन दिनों से भूखे थे. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग मिले, जिन्होंने अपने घर का सामान बेचकर अपना पेट भरा है. उन्हों कहा कि ऐसे में हम सभी लोग मिलकर गरीब जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

बाइकर्स टीम पहुंचा रही राहत सामाग्री

कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता अभियान
बता दें कि साई की रसोई टीम की ओर से जरुरतमदों के बीच मदद पहुंचाई जाती है. जब से लॉक डाउन लागू है तब से ये काम संचालित किया जा रहा है. इसमें शहर के युवा, व्यवसाई, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं. इनके सम्मिलित प्रयास से सैकड़ों परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है. इनका सबसे ज्यादा फोकस स्लम एरिया पर होता है. जहां वो न सिर्फ राहत सामग्री पहुंचाते हैं, बल्कि कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता भी फैला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details