बेगूसराय:कोरोना वायरस को लेकर भी कर्मियों को जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट पर रहने को कहा गया है. ऐसे में जिले में ड्यूटी के दौरान ट्रेन से कटकर एक गैंगमैन की मौत हो गई. घटना बरौनी समस्तीपुर रेलखंड के तेघरा स्टेशन के निकट ओवर ब्रिज के पास की है.
बेगूसराय: ड्यूटी के दौरान ट्रेन से कटकर रेलकर्मी की मौत, जांच में जुटी पुलिस - कोरोना वायरस
मिली जानकारी के अनुसार फुलवरिया निवासी गैंगमैन वकील राम रोज की तरह ओवरब्रिज से तेघरा स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
ट्रेन की चपेट में आने से कर्मी की मौत
मिली जानकारी के अनुसार फुलवरिया निवासी गैंगमैन वकील राम रोज की तरह ओवरब्रिज से तेघरा स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर ड्यूटी कर रहे थे तभी दोनों तरफ से आ रही ट्रेन को देखकर वह समझ नहीं पाए की किस ओर भागें इसी सोच में वो एक ट्रैक पर खड़े रह गए. जिसकी वजह से वो ट्रेन की चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय और मृतक के सहयोगी रेल कर्मियों ने इसकी सूचना बरौनी जीआरपी थाने को दी. घटना की सूचना पर बरौनी जीआरपी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इसके बाद मामले की जांच में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.