बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकरमंडल कारा में छापेमारी (Raids In Begusarai Mandal Jail) की गई. अचानक हुई इस कार्रवाई से जेल में हड़कंप मच गया. जेल के अंदर कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान कारा से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंःबिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप
बेगूसराय मंडल कारा में छापेमारी करने पहुंचे अधिकारियों में एडीएम सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी नीशीत प्रिया और सदर डीएसपी अमित कुमार शामिल थे. जिनके नेतृत्व में पुलिस बलों ने जेल के कई बैरकों की तालाशी ली. जेल के अंदर ये कार्रवाई सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली. जानकारी के मुताबिक जेल के महिला वार्ड समेत सभी वार्डों में 3 घंटे तक सघन तलाशी ली गई. लेकिन इस छापेमारी में जेल के अंदर से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
पढ़ें: पुलिस को सुननी चाहिए पब्लिक की बात, इससे बढ़ेगा विश्वास: IG जितेन्द्र मिश्रा