बेगूसराय:जिले के योगी सभागार में बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 12वां जिला सम्मेलन बेगूसराय में संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत से पहले एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई. यात्रा कैंटीन चौक से लेकर नगर निगम चौक पर जाकर समाप्त हुई. शोभा यात्रा के दौरान कर्मचारियों ने नियमितीकरण, आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी की घोषित करने जैसे नारे लगाए.
जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ का जिला सम्मेलन संपन्न, मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी - district conference
योगी सभागार में बिहार चिकित्सा और जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 12वां जिला सम्मेलन बेगूसराय में संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत से पहले एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
सम्मेलन में आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक घोषित करने और डाटा एंट्री की बहाली के मुद्दों पर चर्चा की गई. सम्मेलन में 14 सितंबर से लेकर 20 नवंबर तक मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन की तारीख की भी घोषणा की गई. इस दौरान महामंत्री ने 14 सितंबर को प्रत्येक सिविल सर्जन के सामने प्रदर्शन, 19 अक्टूबर को सभी प्रमंडलीय आयुक्त के सामने आशा कार्यकर्ता का प्रदर्शन, 21 अक्टूबर को कर्मचारी संविदा पर बहाल कार्यरत कर्मचारी और एंबुलेंस सेवा से कर्मचारी डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, 30 नवंबर को सभी तरह के स्वास्थ्य कर्मचारियों का मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने की तारीख तय की गई है. संघ के सदस्यों ने घोषणा की है इसके बावजूद अगर उनकी मांग नहीं मानी गई. तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
कर्मचारियों की मांगे
- स्वास्थ्य केंद्रों में कुल रिक्त पदों पर स्थाई बहाली
- मेडिकल कॉलेज में कुल रिक्त पदों पर स्थाई बहाली
- समय पर वेतन का भुगतान
- ठेका कर्मचारियों की नियमितीकरण