बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अनंत सिंह पर कार्रवाई और आरा गोली कांड के विरोध में NSUI प्रदर्शन - protest of nsui students

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने में लगी है.

सीएम का पुतला फूंका

By

Published : Aug 19, 2019, 6:51 PM IST

बेगूसराय: मोकामा विधायक अनंत सिंह पर कार्रवाई और आरा में एनएसयूआई के छात्रों पर हुई फायरिंग के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका.

देखिए खास रिपोर्ट

सरकार पर तानाशाही का आरोप
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार विपक्ष की आवाज को दवाने में लगी है. वहीं, हाल ही में आरा में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर हुई फायरिंग के खिलाफ भी लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही बिहार में बढ़ रहे अपराधों पर सरकार की लापरवाही बताया है.

अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
एनएसयूआई के छात्र नेता निशांत कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपराधियों को संरक्षण देते हैं और जो भी सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाता है. सरकार उनकी आवाज को दबा देती है या फिर अपराधियों की मदद से उनपर गोलीकांड करवाती है. उन्होंने आरा की घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार अब मनमाने तरीके से काम कर रही है.

प्रदर्शन करते कार्यकर्ता

'जारी रहेगा आंदोलन'
छात्र नेता निशांत ने कहा कि जिस प्रकार मोकामा विधायक अनंत सिंह पर कार्रवाई की जा रही है. वह लोकतांत्रिक तरीके से नहीं है. उन्होंने कहा कि जब-जब अनंत सिंह की जरूरत थी तो वो सही थे. लेकिन, जैसे ही उन्होंने सत्ता के खिलाफ आवाज उठाई तो वह गलत हो गए. निशांत कुमार ने कहा कि इस तानाशाही को लेकर एनएसयूआई के छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details