बेगूसरायः जिले में सुबह से ही प्रमोशन में आरक्षण की मांग, सीएए और एनआरसी के विरोध में बंद का असर देखने को मिला. बंद समर्थकों ने रेल और सड़क का चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. इसमें भीम आर्मी, आरजेडी और जाप के कार्यकर्ता शामिल रहे. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
बेगूसराय में बंद समर्थकों ने किया रेल और सड़क जाम - सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि न्यायपालिका में जातिवाद न्यायाधीशों की सांठगांठ से एससी एसटी माइनॉरिटी को आरक्षण खत्म करने की साजिश रची जा रही है. इसके विरोध में आज भारत बंद पूरी तरह से सफल है.
जारी रहेगा प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि न्यायपालिका में जातिवाद न्यायाधीशों की सांठगांठ से एससी एसटी माइनॉरिटी को आरक्षण खत्म करने की साजिश रची जा रही है. इसके विरोध में आज भारत बंद पूरी तरह से सफल है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में रखा जाए. साथ ही न्यायपालिका में आरक्षण की व्यवस्था लागू करने और निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण दी जाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो यह प्रदर्शन जारी रहेगा.
आम लोगों को झेलना पड़ी परेशानी
बंद के दौरान मुख्य रूप से एनएच 31 स्थित बस स्टैंड और ट्रैफिक चौक के समीप कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों की आवाजाही को पूरी तरीके से ठप कर दिया. साथ ही ई रिक्शा चालकों को रोक दिया गया. इससे आम लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं एनएच 31 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.