बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय : सजायाफ्ता कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - Negligence

सजायाफ्ता कैदी की अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भार्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

मृतक कैदी

By

Published : Jul 15, 2019, 8:09 AM IST

बेगूसराय: जिले में मंडल कारा में बंद एक सजायाफ्ता कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक हरि यादव बलिया थाना क्षेत्र के धनौली फुलवरिया के रहने वाले थे. परिजनों का आरोप है कि सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई है.

कैदी की मौैत के बाद परिजनों ने लगाया आरोप

मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता हरि यादव पिछले 7 सालों से बेगूसराय मंडल कारा में कैदी की जिंदगी जी रहे थे. वह हत्या के मामले में सजायाफ्ता थे. रविवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां देर शाम उनकी मौत हो गई.

इलाज में लापरवाही का आरोप

बताया जाता है कि मृतक हरी यादव 75 वर्ष के थे और पहले से बीमार चल रहे थे. लेकिन परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती करने के बाद वह स्वस्थ्य नजर आ रहे थे. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details