पटना:बिहार में तीन चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद चुनाव आयोग अब चौथे चरण को लेकर कमर कस चुका है. चौथे चरण में कुल 5 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होने हैं. इनमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र हैं. इस चरण में 29 अप्रैल को सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम के 6 बजे तक मतदान होगा. इन लोकसभा क्षेत्रों में कोई भी क्षेत्र नक्सल या उग्रवाद से प्रभावित नहीं है.
इसकी जानकारी देते हुए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस चरण में कुल 87 लाख 74 हजार 996 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. ये 66 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन मतदाताओं के लिए 8834 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 8834 कंट्रोल यूनिट, 8836 वीवीपैट और 12307 बैलट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा. राज्य में सातों चरण में मतदान होने है. अभी तक 14 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा चुका है.
सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम
तीन चरण के बाद चौथे चरण के लिए भी तमाम तैयारियां और सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं. सुरक्षा केंद्र जाम के लिए एक एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर और एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था रखी गई है. समस्तीपुर के नदी और दियारा इलाकों के लिए घुड़सवार और मोटर बोट से भी निगरानी की जाएगी. चौथे चरण में 130 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है.
चौथे चरण में किए गए इंतजाम
- 130 मतदान केंद्रों से होगी लाइव वेबकास्टिंग.
- 4252 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती.
- 16 हजार 239 मतदान कर्मी की नियुक्ति की गई है.
- 8834 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.