बेगूसराय: तकनीकी कारणों से जिले में तैनात एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों का वेतन बीते मार्च महीने से बंद है. दरअसल पुलिस कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए विभाग में सीएमएफएस प्रणाली की शुरुआत की गई. इसके तहत पुलिस कर्मियों के सभी दावे और जानकारियां डेटाबेस में स्टोर की जा रही हैं.
इसके तहत पुलिसकर्मियों को उनसे जुड़ी 74 बिंदुओं की जानकारी विभाग को देनी होती है और उस फॉर्मेट को अपलोड करने के बाद ही पुलिसकर्मी अपना भुगतान ले पाएंगे. लंबे समय से वेतन बंद होने के कारण पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारी लगातार कैंप कर वेतन सुचारू करने के लिए प्रयासरत हैं.
एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों का वेतन ठप
डीएसपी हेडक्वार्टर कुंदन कुमार सिंह बताते हैं कि वास्तव में मार्च के बाद से जिले में तैनात एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. वहीं चुनाव की व्यवस्था और जिला स्थानांतरण इसमें सबसे बड़ी बाधा उत्पन्न कर रहा है. दूसरी ओर विभाग ने ये तय कर दिया है अब सीएमएफएस के जरिए ही भुगतान किया जाएगा, इसके तहत ही सारी प्रक्रिया होगी.
पुलिसकर्मियों को नहीं मिला वेतन पेपर लेस होगी वेतन की प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार जो पुलिसकर्मी 74 बिंदु पर जानकारी उपलब्ध करा देंगे, उनका वेतन शुरू कर दिया जाएगा. इसके तहत 800 पुलिस कर्मियों का डाटा तैयार हो चुका है और अभी भी 400 पुलिसकर्मियों का डाटा तैयार नहीं हो पाया है. 800 पुलिसकर्मियों के भुगतान के लिए जिला कोषागार भेज दिया गया है.