बेगूसराय:शराबबंदीवाले बिहार के बेगूसराय जिले में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी ट्रेन से शराब, तो कभी गाड़ियों के तहखाने से शराब के बाद, अब कब्रिस्तान से शराब और उसे बनाने की सामग्री मिलने लगी है. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां कब्रिस्तान में छिपा कर रखा गया देसी शराब बनाने वाला कच्चा माल बरामद हुआ है.
बच्चों को लगी मामले की खबर: कब्रिस्तान मे कच्चा माल छिपे होने की सुचना सबसे पहले स्थनीय लोगों और बच्चों को लगी. मामले की जानकारी मिलने के बाद सभी कब्रिस्तान पहुंचे और छुपा कर रखे गए कच्चे माल को बाहर निकाला. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कच्चा माल को जब्त किया.
शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी:बताते चलें कि इस मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर कुल नौ डब्बे में नब्बे लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद किया. वहीं एफआईआर दर्ज कर शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. इस मामले मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की डायल 112 पुलिस को मामले की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
"डायल 112 को सूचना मिली की सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के कब्रिस्तान में देसी शराब बनाने हेतु कच्चा माल रखा हुआ है. प्राप्त सूचना के बाद अविलंब सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी. जबतक ग्रामीणों एवं वहां मौजूद कुछ बच्चों के द्वारा उस कच्चे माल को उठा कर ई-रिक्शा में रखा जा रहा था. पुलिस के पहुंचते ही कुल 90 लीटर देशी शराब बनाने हेतु प्रयोग किया जाने वाला कच्चा माल जब्त किया गया."- योगेंद्र कुमार, एसपी
पढ़ें:छपरा में जारी है खुलेआम जहरीली शराब की बिक्री, एक और युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम