बेगूसराय:शहर में यातायात को सुचारु करने के लिए बेगूसराय ट्रैफिक पुलिस का अभियान जारी रहा. सड़क पर अवैध रूप से सामान रखने वालों के खिलाफ कड़ी सख्ती बरती और जगह को खाली कराया जा रहा है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने बीच रास्ते खड़े सवारी और निजी वाहनों की हवा भी निकाल रही है.
हड़ताली चौक पर आधे दर्जन से अधिक गाड़ियों के खड़े रहने से पूरे दिन जाम की समस्याएं बनी रहती थी और राहगीरों को आवाजाही में भी काफी परेशानी होती थी. इस तरह सड़क जाम को देखते ही ट्रैफिक पुलिस ने अवैध रूप से खड़े सभी वाहनों के चक्के से हवा निकाल दी.