बेगसूराय: अपने कारनामों के लिए मशहूर बेगूसराय की पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. दरअसल सीमा विवाद का बहाना बनाकर पुलिस लूट की घटना के बाद अपराधियों पर एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही है. आलम यह है कि पीड़ित कभी बलिया थाना तो कभी किसी और थाने का चक्कर लगाकर परेशान हो रहा है.
अपराधियों ने की मारपीट
दरअसल, 15 सितंबर की रात मुकेश पिकअप वैन से माल अनलोड कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर के पास कुछ अपराधियों ने वैन को रोककर लूटपाट की. साथ ही अपराधियों ने मुकेश को बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट भी की. उसके बाद अपराधी मुकेश को सुनसान इलाके में ले जाकर फेंक दिया और पिकअप वैन लेकर फरार हो गया.