बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः डॉक्टर को फर्जीवाड़े के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल - bihar latest news

डॉ. संजीव कुमार अग्रवाल पर आरोप है कि 2018 में चार बीघा जमीन बेचने के नाम पर 2 करोड़ 85 लाख रुपये की ठगी की गई. इसके बदले ना तो जमीन लिखा गया और न हीं पैसे वापस किए गए. इस मामले में पीड़ित की ओर से न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया था.

begusarai
begusarai

By

Published : Mar 19, 2020, 2:11 PM IST

बेगूसरायःजिले में फर्जीवाड़े के आरोप पर शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार अग्रवाल को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डॉ. संजीव कुमार अग्रवाल के खिलाफ न्यायालय से कुर्की जब्ती वारंट भी जारी था. जिसपर नगर थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई.

फर्जीवाड़े के आरोप में डॉ. गिरफ्तार
डॉ. संजीव कुमार अग्रवाल पर आरोप है कि वर्ष 2018 में चार बीघा जमीन बेचने के नाम पर 2 करोड़ 85 लाख रुपये की ठगी की गई. इसके बदले ना तो जमीन लिखा गया और न हीं पैसे वापस किए गए. इस मामले में पीड़ित की ओर से न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया था. वहीं, हाईकोर्ट के आदेश पर नगर थाना पुलिस ने आरोपी डॉ. संजीव कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा डॉ. संजीव कुमार अग्रवाल पर शहर के एक जमीन के नाम पर 6 करोड़ रुपये लेकर जमीन नहीं लिखने और सवा करोड़ रुपये के चेक बाउंस का भी एक मामला अलग से दर्ज है.

देखें पूरी रिपोर्ट

डॉक्टर को भेजा गया जेल
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद डॉक्टर संजीव अग्रवाल को जेल भेज दिया है. इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि डॉ संजीव कुमार अग्रवाल लगातार इस मामले में फरार चल रहे थे. न्यायालय की ओर से उनके खिलाफ कुर्की जब्ती वारंट भी निर्गत था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details