बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: लॉकडाउन के बीच 2 अपराधी गिरफ्तार, 4 जिंदा कारतूस बरामद - नगर थाना पुलिस

नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के सुभाष चौक ओवरब्रिज के पास दो अपराधी हथियार के साथ बैठे हैं. इस सूचना पर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुभाष चौक से वीरपुर थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार और लोहिया नगर निवासी शिवजी कुमार को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2020, 7:47 PM IST

बेगूसराय: लॉक डाउन के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधी आए दिन लूट, चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे ही एक गिरोह का नगर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लॉक डाउन के बीच लूट की घटना को अंजाम देने जुटे दो अपराधी को पुलिस ने देसी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया.

दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
बता दें कि नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के सुभाष चौक ओवरब्रिज के पास दो अपराधी हथियार के साथ बैठे हैं. इस सूचना पर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुभाष चौक से वीरपुर थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार और लोहिया नगर निवासी शिवजी कुमार को गिरफ्तार किया. नगर थाना पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है.

4 जिंदा कारतूस बरामद

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश हथियार के साथ लूटपाट के लिए इकट्ठा हुए थे. इसी दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों अपराधियों के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details