बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन कराने सड़कों पर उतरे अधिकारी, वसूला गया जुर्माना - begusarai news

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. बेगूसराय में इसका सख्ती से पालन कराने के लिए गुरुवार को पुलिस के अधिकारी सड़कों पर उतरे.

begusarai
begusarai

By

Published : Jul 23, 2020, 10:46 PM IST

बेगूसराय:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इस कारण खतरा और भी बढ़ता जा रहा है. बावजूद इसके कुछ लोग अभी भी इसे मजाक में ले रहे हैं और धड़ल्ले से नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन की सख्ती ही एक मात्र रास्ता है, जिस पर अब पुलिस के अधिकारी काम कर रहे हैं.

इसी सिलसिले में गुरुवार को जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में सदर एसडीओ और जिला परिवहन पदाधिकारी सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला.

लोगों से की गई अपील
अधिकारियों ने सड़कों पर उतर कर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान सड़कों पर बिना मास्क वाले लोगों जुर्माना भी वसूला गया. साथ ही लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्ती भी की गई. इस क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और स्वास्थ अधिनियम के तहत जुर्माने की राशि वसूली जा रही है.

वसूला जा रहा जुर्माना
वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रकाश ने बताया कि लोगों को जागरूक करने एवं बिना मास्क वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है, जो लोग इस नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कोविड-19 महामारी संशोधन अधिनियम के तहत जुर्माने की राशि सूली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details