बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: PM नरेंद्र मोदी ने डॉ. नलिनी रंजन सिंह को फोन कर दी बधाई - Begusarai

बेगूसराय रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. नलिनी रंजन सिंह अपने जन सरोकार से जुड़े कार्यों के कारण अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. हालांकि, रेड क्रॉस के अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी डॉ. नलिनी रंजन सिंह वर्षों से समाज सेवा करते आ रहे हैं.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Apr 18, 2020, 5:45 PM IST

बेगूसराय:कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों को जमकर सराहा जा रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह को फोन कर संस्था द्वारा की जा रही सामाजिक कार्यों की बधाई दी है. डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह रेडक्रॉस के जरिए जिले में कोरोना वायरस और लॉक डाउन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

राहत सामग्री

खाने के पैकेट और मास्क का वितरण
बेगूसराय रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. नलिनी रंजन सिंह अपने जन सरोकार से जुड़े कार्यों के कारण यकायक सुर्खियों में आ गए है. हालांकि, रेडक्रॉस के अलावा व्यक्तिगत तौर पर भी डॉ. नलिनी रंजन सिंह वर्षों से समाज सेवा करते आ रहे हैं. साथ ही कोरोना काल में भी रेड क्रॉस सोसाइटी और विधिक लोक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वाधान में वो गरीब तबके के लोगों के बीच खाने के पैकेट और मास्क का वितरण कर जरूरतमंदों को राहत देने की लगातार कोशिश करते रहे हैं.

डॉ. नलिनी रंजन सिंह, अध्यक्ष, रेडक्रॉस सोसाइटी, बेगूसराय

कार्यों से प्रभावित पीएम ने किया कॉल
रेडक्रास जिला अध्यक्ष के समाज सेवा से प्रभावित बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह की महती भूमिका के कारण पीएम मोदी ने बुधवार को डॉ. नलिनी रंजन सिंह से फोन पर बात की और उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही लॉक डाउन की जिले में स्थिति जानने के साथ ही उनसे लॉकडाउन सफल बनाने को लेकर उनका व्यक्तिगत सुझाव भी मांगा. मामले में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह बताते हैं कि पीएम के कॉल आने से वो बहुत खुश हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जरूरतमंदों में बांटते हैं खाना'
नलिनी रंजन ने अपने टीम के कार्यों को तारीफ करते हुए अपनी सफलता को पूरी टीम की सफलता बताया. उन्होंने कहा कि अचानक लगे लॉकडाउन की वजह से मजदूर और गरीब तबके के लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं. ऐसे में उनके परिवार और बच्चों को भूख से बचाने के उद्देश्य से हम लोग यह प्रयास कर रहे हैं कि हर जरूरतमंद के घर खाना पहुंच जाए. इसके लिए शहर के कुछ घरों से खाने भी कलेक्ट किए जाते हैं और फिर जरूरत के हिसाब से जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details