बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः गंगा में डूबने से शख्स की मौत, 35 घंटे बाद मिला शव - Death due to drowning in Begusarai

साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 ज्ञानटोल के 55 वर्षीय व्यक्ति गंगा में नहाने के दौरान डूब गया. 35 घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jul 24, 2020, 7:45 AM IST

बेगूसरायःमंगलवार से गंगा नदी में लापता अधेड़ का शव बरामद हुआ है. नहाने के दौरान डूबने के 35 घंटे बाद शव मिला है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्रका मामला
मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 ज्ञानटोल निवासी 55 वर्षीय शशिकांत यादव के रूप में हुई है. वह बेटा पांडव कुमार के साथ फुलमल्लिक बहियार में रहकर मवेशी का देखभाल करता था. मंगलवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
उधर घर वालों को घटना की कोई जानकारी नहीं थी. बहुत देर तक घर नहीं लोटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. बुधवार को नदी किनारे उसका चप्पल दिखा. जिसके बाद परिजनों ने नदी में तलाश शुरू की तो उसका शव बरामद हुआ. जिसके बाद से घर कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details