बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः युवक का शव बरामद होने से लोगों में गुस्सा, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन - begusari latest news

बेगूसराय में एक युवक पिछले 1तारीख से लापता था और मंगलवार को उसका शव मिला. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Sep 4, 2019, 4:09 PM IST

बेगूसरायः नाव कोठी में एक युवक का शव बरामद होने के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एसपी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया. लोगों की मांग है कि मृतक, जो काफी गरीब परिवार का है. जिसके पास कफन के भी पैसे नहीं है. उसे सरकार उचित मुआवजा दे और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करते लोग
प्रदर्शनकारियों ने रखी मांगलोगों की दूसरी मांग है कि प्रदर्शन दौरान गिरफ्तार लोगों को छोड़ दिया जाए. युवक रितेश कुमार पिछले 1 तारीख से लापता था और बुधवार को उसका शव मिला. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. क्योंकि उसके पॉकेट से एक युवती का फोटो बरामद हुआ है. लोगों को आशंका है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है और अपराधी जाने पहचाने हैं. इसलिए उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रदर्शन करते लोग
'अपराधी की जल्द हो गिरफ्तारी'कुमार विजय का कहना है कि अपराध जिस भी व्यक्ति ने किया है वह किसी समाज का नहीं होता. अपराधी-अपराधी ही होता है. जो भी अपराधी है उस पर जिला प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करे. जिस युवक के साथ घटना घटी है उसके परिजनों को मुआवजा मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details