बेगूसराय (बलिया):जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन मामूली विवाद को लेकर मापरीट और गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला बलिया थाना क्षेत्र के बिशनपुर दियारा इलाके का है. जहां पुरानी रंजिश की वजह से दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई है. घटना में तीन लोगों को गोली लगने की खबर है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान प्रभु नंदन महत्व के रूप में की गई है.
बेगूसराय : पुरानी रंजिश में हुई गोलीबारी में 1 शख्स की मौत, 1 घायल और 1 लापता - दो गुटों में जमकर गोलीबारी
बेगूसराय में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया और एक लापता बताया जा रहा है.
दो गुटों में जमकर गोलीबारी
वहीं, घायल की पहचान पिंकू कुमार के रूप में की गई है. जिसका का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति अभी तक लापता है. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक उसकी पहचान मेघु कुवर के रूप में हुई है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछतास कर मामले की छानबीन में जुटी है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में एसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें एक की मौत हो गई है. वहीं, दूसरा घायल और तीसरा लापता बताया जा रहा है. घायल का इलाज बेगूसराय के निजी क्लीनिक में चल रहा है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर संलिप्त आरोपियों को सजा दी जाएगी.