बेगूसराय: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबिया पुल के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन तीनों घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
बेगूसराय: दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल - सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जिले में दो बाइक की आपस में टक्कर से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
एक व्यक्ति की मौत
इस घटना में मृतक व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तरैया गांव के रहने वाले मोहम्मद आजाद के रूप में की गई है. वहीं घायल व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद दानिश, पिंटू कुमार और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है. इस घटना में मृतक अपने भतीजे के साथ तरैया से रजौरा की ओर बाजार करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान पिंटू कुमार तेज गति से बाइक चलाकर विपरीत दिशा से आ रहे था, जिसमें दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद परिजनों का मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. फिलहाल मुफस्सिल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.