बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को रौंदा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - road accident in begusarai

जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर तारा टोला में सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गई. वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.

begusarai
बेगूसराय

By

Published : Dec 28, 2020, 2:21 AM IST

बेगूसराय: जिले में बेलगाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से रविवार को एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर तारा टोला के समीप की है.

मृतक की पहचान आकोपुर निवासी 40 वर्षीय अवनीश मिश्र के रूप में हुई है. वहीं घटना में घायल की पहचान 32 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, मृतक अपने दोस्त के साथ खेत से वापस अपने गावं लौट रहा था. तभी उसी दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने ओवरटेक करने के चक्कर साइकिल सवार को ठोकर मार दी. जिससे अवनीश मिश्र की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही चेरियाबरियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. जबकि घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खोदावंदपुर में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details