बेगूसराय:जिले के लाखो थाना क्षेत्र में टैंकलॉरी के रौंदने से युवक की मौके पर मौत गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक युवक की पहचान रामबाबू शर्मा बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया के रुप में हुई है.
बेगूसराय: टैंकलॉरी की टक्कर से युवक की मौत, चालक फरार - बेगूसराय में टैंकलॉरी की टक्कर से युवक की मौत
बेगूसराय में टैंकलॉरी के रौंदने से युवक की मौके पर मौत गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है.
टैंकलॉरी ने युवक को रौंदा
बताया जा रहा है कि रामबाबू शर्माकाम करके बेगूसराय से लखमीनिया अपने घर जा रहा था. तभी इनियार के पास बलिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही टैंकलॉरी ने युवक को रौंदते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही लाखो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है.
पुलिस जांच में जुटी
वहीं, घटनास्थल से कुछ दूर आगे जाने के बाद टैंकलोरी लगाकर चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल लाखो थाने के पुलिस टैंकलोरी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.