बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, बेटे की मौत, पिता-बेटी की हालत गंभीर - quad bike collision in begusarai

बेगूसराज जिले के नया गांव में बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा दिया. जिससे घटनास्थल पर एक स्कूली छात्र की मौत हो गई. वहीं उसे पिता और बहन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में सड़क हादसा
बेगूसराय में सड़क हादसा

By

Published : Nov 3, 2021, 9:05 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Road Accident In Begusarai) जिले में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबिक उसके पिता और बहन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दोनों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृतक बच्चे की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के राहटपुर गांव के वार्ड 7 निवासी बृजेश कुमार सिंह के 9 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें :छूटे हुए सामान के पीछे भाग रहा था यात्री... बस ने कुचलकर मार डाला

घटना नया गांव थानां क्षेत्र के मीनापुर चौक के पास की है. जानकारी के मुताबिक घटना उस वक्त घटी जब पिता अपने दोनों बच्चों को स्कूल से मोटरसाइकिल से लेकर आ रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर तीनों को रौंदकर फरार हो गया. घटना से नाराज लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर घंटों बवाल किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

देखें वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने पिता और बहन के साथ स्कूल से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. उसी दौरान मीनापुर चौक के समीप ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को रौंद दिया जिसे हिमांशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके पिता बृजेश कुमार और बहन गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में ट्रक से 45 लाख की शराब बरामद, पंचायत चुनाव के दौरान खपाने की थी योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details