बेगूसरायः जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. जहां एक रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक साइकिल पर सवार दो लोगों को ठोकर मार दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया.
तेघड़ा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित आधारपुर के तीन मुहानी चौक की है. मृचत की पहचान तेघड़ा थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 2 हसनपुर निवासी अर्जून सिंह के 34 वर्षीय पुत्र हरिशंकर सिंह के रूप हुई है. वह अपने मित्र के साथ रिश्तेदार के घर से लौट रहा था. तभी हादसे का शिकार हो गया.