बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बकरी चोरी के आरोप में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, हिरासत में 2 लोग - बकरी चोरी के आरोप में बुजुर्ग की हत्या

जिले में बकरी चोरी के मामले में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही बुजुर्ग की पत्नी ने 5 लोगों को अभियुक्त बताया है.

old man beaten to death on charges of goat theft
बुुजुर्ग की हत्या

By

Published : Oct 31, 2020, 11:03 AM IST

बेगूसराय:जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के भंसी में बकरी चोरी के आरोप में एक बुजुर्ग को लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया. इस घटना में मृतक की पहचान भंसी वार्ड- 2 निवासी 62 वर्षीय रामबालक पासवान के रूप में की गई है. वहीं इस घटना के बाद गढ़पुरा पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

27 अक्टूबर को चोरी हुई थी बकरी
इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी गुल सरोवर देवी ने बताया कि 27 अक्टूबर की रात पड़ोस के राम पासवान की बकरी की चोरी हो गई थी. इसका आरोप उनके एकलौते पुत्र रोशन कुमार पर लगाया गया. इसके साथ ही 28 अक्टूबर की शाम राम पासवान समेत अन्य परिजन उनके घर में घुसकर मारपीट करने लगे. इस दौरान बचाव करने गए रामबालक पासवान को लाठी-डंडे से बुरी तरह घायल कर दिया.

29 अक्टूबर को मौत
इस घटना में बुजुर्ग को इतने बुरी तरह पीटा गया कि उनके डंडे किडनी के समीप चोंट आ गई. इसके कारण उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बखरी ले गए फिर वहां से घर वापस ले आए. वहीं चिकित्सकों ने उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचते ही 29 अक्टूबर को रामबालक पासवान ने दम तोड़ दिया.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. इस घटना के संबंध में गढ़पुरा थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक की पत्नी गुल सरोवर देवी ने राम पासवान, सीताराम पासवान, राजन पासवान, गुलशन कुमार और चांदनी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीताराम पासवान और राजन पासवान को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details