बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: तेल टैंकर ने छात्राओं को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल - साइकिल

12 वर्षीय छात्रा मौसम कुमारी अपनी सहेली के साथ बछवारा से ट्यूशन पढ़कर अपने घर साइकिल से आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही तेल टैंकर ने उसे जोरदार टक्कर मारी.

सड़क

By

Published : Aug 28, 2019, 11:22 PM IST

बेगूसराय: जिले के बछवारा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. घटना से नाराज लोगों ने NH-28 को जामकर जमकर हंगामा किया.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

ट्यूशन से आने के दौरान हुई मौत
दरअसल 12 वर्षीय छात्रा मौसम कुमारी अपनी सहेली के साथ बछवारा से ट्यूशन पढ़कर अपने घर साइकिल से आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार में गलत लेन से आ रही तेल टैंकर ने उसको जोरदार टक्कर मारी दी. जिसके बाद एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने टैंकर को तोड़फोड़ दिया. ग्रामीणों की मांग है कि सड़क के बीच में 2 किलोमीटर तक डिवाइडर बनाया जाए ताकि सड़क हादसों में कमी आ सके.

घटना के बाद सड़क जाम करते स्थानीय

छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस स्थानीय ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. पुलिस का कहना है कि चालक की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है और टैंकर मालिक का भी पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details