बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: पोस्ट ऑफिस में नोडल डिलीवरी सेंटर की शुरूआत, अब मिलेगा सेम डेट में पार्सल

डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह एक पायलट प्रोजेक्ट है. इसका उद्देश्य ग्राहकों को डायरेक्ट पार्सल की डिलीवरी करना है. जिसका नियम कायदा आने वाले दिनों में साफ हो पाएगा.

नोडल डिलीवरी सेंटर की शुरूआत
नोडल डिलीवरी सेंटर की शुरूआत

By

Published : Feb 16, 2020, 5:14 AM IST

बेगूसराय:जिले में शनिवार को आम लोगों की सुविधा के लिए नोडल डिलीवरी सेंटर का उद्घाटन किया गया. डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने फीता काटकर डिलीवरी सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया. जिले के पोस्ट ऑफिस भवन में एक नया डिपार्टमेंट बनाया गया. साथ ही सेंटर में अलग से पोस्टमैन की तैनाती भी की गई है.

मौके पर उपस्थित अधिकारी

पार्सल पाने की लेटलतिफी से मिलेगा छुटकारा
विभाग के मुताबिक इस व्यवस्था से आम लोगों को अब पार्सल पाने की लेटलतिफी से छुटकारा मिलेगा. डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह एक पायलट प्रोजेक्ट है. इसका उद्देश्य ग्राहकों को डायरेक्ट पार्सल की डिलीवरी करना है. जिसका नियम कायदा आने वाले दिनों में साफ हो पाएगा.

पेश है रिपोर्ट

पोस्टल डिपार्टमेंट ने किया नोडल डिलीवरी सेंटर का उद्घाटन
गौरतलब है कि राज्य के 12 जिलों में आज ग्राहकों को डायरेक्ट पार्सल डिलीवरी कराने के उद्देश्य से पोस्टल डिपार्टमेंट ने नोडल डिलीवरी सेंटर का उद्घाटन किया है. वहीं, मौके पर बड़ी संख्या में पोस्ट ऑफिस कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details