बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: जिले में बढ़ रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या हुई 243

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के 19 और लोगों के कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने संबंधी रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों का निर्धारित प्रोटकॉल के तहत इलाज शुरू कर दिया गया है.

begusarai
begusarai

By

Published : Jun 1, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 5:55 PM IST

बेगूसराय: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की हालत बेहद गंभीर होती जा रही है. जिले के ज्यादातर प्रखंड अब संक्रमण की चपेट में है. वहीं शहरी इलाकों में भी हालत खराब होती जा रही है. जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इस तरह जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 243 हो गई है.

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के 19 और लोगों के कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने संबंधी रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों का निर्धारित प्रोटकॉल के तहत इलाज शुरू कर दिया गया है. संक्रमित पाए गए सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री और कांटेक्ट हिस्ट्री ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है.

वायरस से जिले में एक व्यक्ति की मौत
बता दें कि, कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 243 है. वहीं इस वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. पॉजिटिव पाए गए कई मरीज ठीक भी हो चुके हैं. इस संक्रमण से लड़कर कुल 99 मरीज ठीक हो चुके हैं. साथ ही जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 144 है. वहीं 3320 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसमें 3,219 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. 2,976 लोगों की रिपोर्ट अबतक निगेटिव आई है. वहीं प्रतीक्षित रिपोर्ट की संख्या 101 है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details