बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में गर्भवती नवविवाहिता की हत्या, ससुराल वाले फरार - Dowry killing

जहां एक ओर कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं, अपराध भी थमने को नाम नहीं ले रहा है. बेगूसराय में एक नवविवाहिता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है.

बेगूसराय की ताजा खबर
बेगूसराय की ताजा खबर

By

Published : Mar 23, 2020, 11:51 PM IST

बेगूसराय: जिले में एक गर्भवती महिला की ससुराल वालों ने गले में फंदा डालकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. नवविवाहिता की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मामला मंसूचक थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव की है. महिला की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी. घटना को अंजाम देने के बाद पति समेत ससुराल वाले फरार हो गए हैं. समस्तीपुर जिला के सरायरंजन थाना क्षेत्र के रामाशीष पासवान की पुत्री पूनम कुमारी की शादी रशीदपुर गांव के सोगाराथ पासवान के पुत्र राकेश कुमार के साथ हुई थी. राकेश बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है और उसे शराब की बुरी लत थी. इसको लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था.

बेगूसराय से पवन बंधु सिन्हा की रिपोर्ट

चार दिन पहले ही आयी थी ससुराल
शराब के लिए पत्नी की तकरार राजेश को पसंद नहीं थी. जिसको लेकर अक्सर दोनो में कहासुनी हुआ करती थी. इसके चलते पूनम अपने मायके चली गई और चार दिन पहले ही ससुराल लौटी थी.

हत्या कर ससुराली फरार
परिजनों के अनुसार सोमवार की सुबह पूनम की बातचीत अपने भाई से हुई थी. ठीक उसके बाद ससुराल पक्ष की ओर से बहन की तबियत खराब बताकर उसे आने कहा गया. वहीं, फोन में पूनम की जान का खतरा बताकर जल्द आने को कहा गया. मौके पर पहुंचे परिजनों को घर में पूनम मृत पड़ी मिली और ससुराली फरार. फिलहाल पुलिस ससुरालियों की धर-पकड़ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details