बेगूसराय: जिले के पावर हाउस में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन का 7 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्धाटन जिले के डीएम अरविंद कुमार वर्मा और बिजली विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
'गलतियों पर ध्यान न देना सबसे बुरी बात'
उद्धाटन समारोह के बाद डीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के संबोधन करते हुए कहा कि 'अपनी उपलब्धियों पर इतराना अच्छी बात है, अपनी गलतियों पर ध्यान नहीं देना उससे भी अधिक बुरी बात है'. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि जिले में बजली के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है. लो वॉल्टेज की समस्या से निबटने के लिए उच्च क्षमता वाले ट्रंसफार्मर लगाया जा रहा है और शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से जर्जर तार बदली जा रही है.