बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर: एक ही जमीन की दोनों पक्षों ने कराई थी रजिस्ट्री, जमकर गरजे कार्बाइन

घटना में एक पक्ष का आरोप है कि पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राय ने जमीन को उनके मालिक से खरीदा था. इसी बीच उसी जमीन को दोबारा देवेंद्र राय ने खरीद लिया और उस पर खेती शुरू कर दी. जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया.

जमीनी विवाद को लेकर खूब चली गोलियां

By

Published : Nov 6, 2019, 10:53 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 1:00 PM IST

बेगूसराय: जिले में जमीन को लेकर हुए विवाद में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत की है. जहां राइफल और कार्बाइन की गोलियों से पूरा इलाका थर्रा गया. 3 लोगों में एक महिला भी शामिल है, जिसकी मौके पर मौत हो गई.

जमीन पर कब्जे को लेकर हुए इस विवाद में तकरीबन 35 राउंड गोलियां चली. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घायलों का इलाज अभी निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना

दोनों पक्षों में हुई गोलीबारी
मृतकों के परिजन मनीष कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र राय ने तकरीबन 12 साल पहले एक जमीन खरीदा था. लेकिन बाद में उसी जमीन पर देवेंद्र राय ने रजिस्ट्री करवा ली. इसी पर विवाद खड़ा हो गया. जिसमें देवेंद्र राय की ओर से खेत में हल जोतने के दौरान धर्मेंद्र राय अपने परिजनों के साथ वहां आया और विरोध करने लगा. बातों से मामला न सुलझता देख, धर्मेंद्र राय के परिजनों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

एक निर्दोष महिला की हुई मौत
मृत महिला के संबंध में बताया जा रहा है कि वह बाजार से सामान खरीद कर लौट रही थी. उसी दौरान उसे गोली लग गई और उसकी मौत हो गई. घटना में एक पक्ष का आरोप है कि पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राय ने जमीन को उनके मालिक से खरीदा था. इसी बीच उसी जमीन को दोबारा देवेंद्र राय ने खरीद लिया और उस पर खेती शुरू कर दी. जिस पर विवाद खड़ा हो गया.

Last Updated : Nov 6, 2019, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details