बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने महिला को पीटा, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती - पुलिस पदाधिकारी महेन्द्र सिंह

जिस महिला को बच्चा चोरी का आरोप लगाकर पीटा गया है, वो विक्षिप्त है. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला को बचा लिया.

बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने महिला को पीटा

By

Published : Sep 4, 2019, 12:58 PM IST

बेगूसरायः राज्य में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह बहुत तेजी से फैल रही है. बच्चा चोरी के अफवाह में लोग किसी भी व्यक्ति या महिला पर हमला कर देते हैं. कभी-कभी इस तरह के अफवाह की कीमत किसी निर्दोष को जान देकर चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को देखने को मिला, जहां लोग एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझकर उसके साथ मारपीट करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और महिला को भीड़ से बचाया.

विक्षिप्त महिला

बच्चा चोर के संदेह में महिला को पीटा
मुफस्सिल थाना के भादरा में लोगों ने बच्चा चोर के संदेह में एक महिला को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई थी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को आक्रोशित भीड़ से बचाया.

बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने महिला को पीटा

पीड़िता विक्षिप्त महिला है- पुलिस
पुलिस पदाधिकारी महेन्द्र सिंह का कहना है कि जिस महिला को बच्चा चोरी का आरोप लगाकर पीटा गया है, वो विक्षिप्त है. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला को बचा लिया. महिला का मेडिकल जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details