बेगूसरायः जिले में 2 दिसंबर से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शुरूआत होने जा रही है. जिसमें 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाना है. इसको लेकर जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई गई है. योजना को सफल बनाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स का भी गठन किया गया है.
वैक्सीनेशन के लिए 7 प्रखंड चिन्हित
प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2.0 कार्यक्रम के तहत जिले के 7 प्रखंडों को चिन्हित किया गया है. जिसमें बरौनी, बछवाड़ा, बखरी बीरपुर, बेगूसराय सदर, बीरपुर, शामहो और बेगूसराय नगर निगम शामिल हैं. ये वो एरिया हैं जहां बड़ी संख्या में 3 वैक्सीनेशन के बाद भी गर्भवती महिला और बच्चों में वैक्सीनेशन छूटा हुआ है. इन इलाकों को विशेष रूप से टारगेट कर मिशन इंद्रधनुष के तहत वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा. इसके लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है.
ये भी पढे़ें-पटना: प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद को उड़ाया, मौत