बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में अपराधी बेखौफ, कोचिंग से लौट रही छात्रा को मारी गोली - बेगूसराय तेघड़ा

बेगूसराय में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की. उन्होंने कोचिंग से लौट रही छात्रा को गोली मारी और फरार हो गए. घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

begusarai
begusarai

By

Published : Sep 28, 2020, 8:03 PM IST

बेगूसराय(तेघड़ा): जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक छात्रा को सरेआम गोली मारकर घायल कर दिया. घटना उस वक्त घटी जब छात्रा अपने भाई के साथ कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी. घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.

घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के बिढ़निया बाजार के पास की है. घायल छात्रा की पहचान बरियारपुर निवासी राजेश राय की 14 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह अपने भाई के साथ जब कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी तभी बिढ़निया बाजार के पास बाइक सवार 3 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग उधर दौड़े और तब तक बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को इलाज के लिए नजदीक के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details