बेगुसराय:पब्लिक स्कूलएसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार को बेगुसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और मांग पत्र सौंपाकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान महासचिव मुकेश कुमार प्रियदर्शी ने सांसद से आग्रह किया कि वे शिक्षा मंत्री भारत सरकार और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री से बात कर विद्यालयबंद करने के फैसले पर फिर से विचार कराने का प्रयास करें.
यह भी पढ़ें-पटना में स्कूल और कोचिंग संचालकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
इस मौके पर महासचिव मुकेश कुमार प्रियदर्शी ने कहा कि विगत एक वर्ष से कोरोना महामारी से बचाव और उसके प्रसार को कम करने के उद्देश्य से सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थान में सरकार के आदेशानुसार पठन-पाठन बंद रखा गया. लंबे समय से शिक्षण संस्थान बंद रहने के कारण बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ा है. लंबे समय तक शिक्षा से दूर रहने के दुष्परिणाम सामने भी सामने आ सकते हैं."