बेगूसराय में शपथ ग्रहण समारोह बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में संपन्न हुए नगर निगम एवं नगर निकाय चुनाव के बाद अब नगर निगम एवं निकाय चुनाव में विभिन्न वार्ड के लिए निर्वाचित हुए वार्ड पार्षद एवं मेयर और डिप्टी मेयरों ने शपथ ग्रहण किया. इसको लेकर बेगूसराय के समाहरणालय के कारगिल विजय सभा भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन (Swearing In Ceremony In Begusarai) किया गया. जहां चारों नगर निकाय चुनाव में विजयी उम्मीदवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
ये भी पढ़ें- बिहार में 13 जनवरी को मेयर-डिप्टी मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण, तैयारियों जोरों पर
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन: बेगूसराय समाहरणालय के कारगिल विजय सभा भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन के वक्त बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. सबसे पहले बेगूसराय के नगर निगम क्षेत्र के मेयर पिंकी देवी और उप मेयर अनिता देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई. आज के शपथ ग्रहण समारोह की सबसे खास बात यह थी कि सबसे कम उम्र की 2 वार्ड पार्षद शपथ लिये. पढ़ाई के साथ-साथ 21 और 22 वर्ष की उम्र में राजनीति में कदम रखने और जीत दर्ज करने वाली दो युवतियों को लोगों ने बधाई दी.
नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों ने लिया शपथ: दोनों वार्ड पार्षद ने कहा कि चुनाव में जनता से किये गए वादे को निभाने का भरोसा दिलाया. वार्ड 31 से नवनिर्वाचित 21 वर्ष की प्रियंका कुमारी के पिता जिस नगर निगम में कभी सफाई कर्मी हुआ करते थे. वही आज प्रियंका वार्ड पार्षद है. शपथ ग्रहण समारोह के आज के इस कार्यक्रम मे नवनिर्वाचित नगर निगम के 45 वार्डो के पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी.
मेयर ने जनता के काम को बताई प्राथमिकता: शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बेगूसराय के एडीएम राजेश कुमार ने बताया कि आज मेयर, डिप्टी मेयर सहित 45 वार्ड पार्षदों को शांतिपूर्ण तरीके से शपथ दिलाया गया. वहीं मेयर पिंकी देवी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में सड़क जाम, बिजली सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं. जो नगर निगम में समस्या बनी है. उसको वो दूर करने के लिए काम करेंगे.