बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन ने चलाया सघन मास्क जांच अभियान, वसूला गया जुर्माना - Begusarai mask checking campaign

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन सख्ती से पेश आना शुरू कर दिया है. लोगों की लापरवाही को देखते हुए मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है. साथ ही जुर्माने की वसूली भी की गई है.

mask checking campaign
mask checking campaign

By

Published : Apr 16, 2021, 7:38 AM IST

बेगूसराय: जिले में कोरोनासंक्रमितों की बढ़ते संख्या को देखते हुए लोगों में जागरूकता को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहनों और दुकानदारों समेत राहगीरों को रोककर टोकते रहे.

यह भी पढ़ें -कारनामा-ए-PMCH: पहले जिंदा को बनाया 'मुर्दा', अब उसकी कोविड रिपोर्ट में भी कर दिया 'झोल'

इस दौरान लापरवाह लोगों से जुर्माना भी वसूल किया गया और जागरूकता के उद्देश पूर्ति के लिए ऐसे लोगों को अधिकारियों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल पालन के लिए समझाया गया. जांच अभियान जिले के रिफायनरी टाउनशिप के मुख्य द्वार पर की गई और एनएच 31 से गुजर रहे वाहन चालक और राहगीरों की क्लास ली गई.

प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

यह भी पढ़ें -बिहटा ESIC में जल्द खुलेगा 500 बेड वाला कोविड डेडिकेटेड अस्पताल, गृह मंत्री ने दी मंजूरी

"बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. ताकि लोग महामारी में अपने को सुरक्षित रख सके और आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दे सकें." - ऋषि कुमार सिन्हा-जिला अवर निबंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details