बेगूसराय: जिले में आए दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. पहली घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में ऑटो और जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जीप और ऑटो की टक्कर
बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार होकर आठ लोग बीरपुर प्रखंड में कृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखने जा रहे थे. इसी दौरान पकड़ी गांव के पास सामने से आ रही जीप ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो पलट गई और उसमें सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
वाहनों की भीषण टक्कर दर्जन भर लोग घायल ऑटो और पिकअप वैन की टक्कर
बेगूसराय के खगड़िया में भी एक और सड़क दुर्घटना हुई है. जहां ऑटो और पिकअप वैन की टक्कर होने से एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बेगुसराय के बखरी पीएसची में भर्ती कराया गया.
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल है. वहीं खगड़िया में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत को देखते हुए बखरी पीएसची से सदर अस्पताल में रेफर कर दिया है.