बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दबंगों ने शख्स को मारपीट कर किया घायल, पुलिस में शिकायत दर्ज - fighting in Mogalsarai village

मोगलसराय गांव में एक परिवार के लोगों ने कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ पीड़ित परिवार से इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

begusarai
begusarai

By

Published : Dec 7, 2020, 12:21 PM IST

बेगूसराय:जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मोगलसराय गांव में एक व्यक्ति ने दंबगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि जब वह अपने दरवाजा पर बैठा था. उसी समय दंबगों ने उसके साथ मारपीट की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच जारी है.

क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. साहेबपुर कमाल थाना में मोगलसराय निवासी ठाकुर सिंह ने जो आवेदन दिया है. उसमें कहा गया है कि 30 नवंबर को शाम 7 बजे अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी रामानंद सिंह, अमलेश सिंह, रोहित सिंह, धनंजय सिंह, कमलेश सिंह और अभिजीत सिंह विभिन्न प्रकार के हथियार से लैस होकर मारपीट करने लगे. दिए गए आवेदन के मुताबिक बताया गया है कि रोहित सिंह ने मुंह पर भाला मार दिया, जिसमें पीड़ित काफी बुरी तरह से घायल हो गया, वहीं अमलेश सिंह ने सिर फोड़ दिया.

आगे की कार्रवाई जारी
इस मामले के संदर्भ में साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई है. पीड़ित पक्ष की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details