बेगूसरायः समाज में अक्सर हम यह देखते हैं कि शादी के कुछ साल बाद ही पति पत्नी के बीच मामूली विवाद पर बहस इतनी बढ़ जाती है कि रिश्ते थाने से अदालत तक पहुंच जाते हैं. लेकिन बेगूसराय जिला मुख्यालय के परिवाद समझौता केंद्र में ढाई सौ से ज्यादा तलाक के मुहाने पर खड़े शादीशुदा जोड़ों को टूटने से बचाया है.
ऐसे कई मामले जिनमें पति पत्नी तलाक लेना चाहते हैं, वह समझौता केंद्र भेजे जाते हैं. यहां महिला थाने में आए ऐसे केस जिनमें महिला की तरफ से पति पर कार्रवाई की मांग की जाती है. उनका महिला थाना के एसएचओ और परिवाद समझौता केंद्र में कार्यरत लोग बारीकी से अध्ययन करते हैं और महिला द्वारा लगाए गए आरोप की सत्यता की जांच करते हैं.