बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तलाक के मुहाने पर खड़े रिश्तों को टूटने से बचा रहा समझौता केंद्र, 250 से ज्यादा केस सुलझे - तलाक

इस प्रक्रिया में आरोपी ससुराल वालों को भी थाने में बुलाया जाता है और उनका पक्ष जानने की कोशिश की जाती है. कई बार ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिसमें छोटी सी बात पर पति पत्नी के रिश्ते में दरार पैदा हो गई थी.

बेगूसराय

By

Published : Feb 9, 2019, 2:08 AM IST

बेगूसरायः समाज में अक्सर हम यह देखते हैं कि शादी के कुछ साल बाद ही पति पत्नी के बीच मामूली विवाद पर बहस इतनी बढ़ जाती है कि रिश्ते थाने से अदालत तक पहुंच जाते हैं. लेकिन बेगूसराय जिला मुख्यालय के परिवाद समझौता केंद्र में ढाई सौ से ज्यादा तलाक के मुहाने पर खड़े शादीशुदा जोड़ों को टूटने से बचाया है.

ऐसे कई मामले जिनमें पति पत्नी तलाक लेना चाहते हैं, वह समझौता केंद्र भेजे जाते हैं. यहां महिला थाने में आए ऐसे केस जिनमें महिला की तरफ से पति पर कार्रवाई की मांग की जाती है. उनका महिला थाना के एसएचओ और परिवाद समझौता केंद्र में कार्यरत लोग बारीकी से अध्ययन करते हैं और महिला द्वारा लगाए गए आरोप की सत्यता की जांच करते हैं.

इस प्रक्रिया में आरोपी ससुराल वालों को भी थाने में बुलाया जाता है और उनका पक्ष जानने की कोशिश की जाती है. कई बार ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिसमें छोटी सी बात पर पति पत्नी के रिश्ते में दरार पैदा हो गई थी. उनको परामर्श केंद्र में समझाकर सुलझा दिया जाता है.

परामर्श केंद्र बेगूसराय

आरोपी पक्ष को दी जाती है चेतावनी
इस दौरान पति और महिला के ससुराल वालों को यह चेतावनी दी जाती है कि यह पहला और आखिरी मौका है. जिसमें आपको अपने आप को साबित करना होगा ,कि वाकई आप दिल से अपनी बहू को अपना रही हैं. इसके बाद अगर दोबारा बहु शिकायत लेकर थाने आती है तो कानूनी प्रक्रियाओं के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details