बेगूसराय: जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी. युवक का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुसिल ने बरामद किया. मृतक की पहचान 26 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में की गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पाल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बेगूसराय में अपहरण कर युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - begusarai news
बेगूसराय में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि 29 फरवरी को कुछ लोगों ने रोशन कुमार का अपहरण कर लिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अपहरण के बाद हत्या
परिजनों ने बताया कि 29 फरवरी को कुछ लोगों ने रोशन कुमार का अपहरण कर लिया था. इस बाबत परिजनों ने मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी थी. इसके बाद रोशन की बदमाशों ने हत्या कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ ने बताया कि अपहरण की शिकायत के बाद बदमाशों के यहां जब छापेमारी की गई तो वे लोग फरार थे. एसडीपीओ के अनुसार अपाधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं, हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.