बेगूसराय:जिले में भैंस चराने गए एक व्यक्ति की पानी में डूबकर मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के जीवैया नदी के पास की है.
वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान डंडारी थाना अंतर्गत प्रतारपुर निवासी स्वर्गीय सुक्कन यादव के पुत्र रामनरेश यादव के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार राम नरेश यादव जीवैया नदी में भैंस को नहलाने गया था. जब वह भैंस नहलाकर वापस निकल रहा था, तभी अचानक वह गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई.
बेगूसराय: भैंस नहलाने के दौरान नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत - बेगूसराय
जिले में भैंस चराने गए एक व्यक्ति की पानी में डूबकर मौत हो गई. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के जीवैया नदी के पास की है.
बेगूसराय
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी डंडारी पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर परिजनों ने पहुंचकर काफी खोजबीन की. जिसके बाद युवक का शव बरामद किया गया. वहीं मौके पर पहुंचे डंडारी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.