बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: झमटिया ढाला के पास स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - मोटरसाइकिल सवार की मौत

बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

परिजन
परिजन

By

Published : Apr 27, 2021, 8:45 PM IST

बेगूसराय:बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया ढाला के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे जहां से उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
जानकारी के अनुसार बछवारा थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी शैलेंद्र कुमार राय मोटरसाइकिल से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी. जिससे शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल होने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए बछवारा पीएचसी में भर्ती कराया. जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- 20 घंटे तक पड़ी रही संक्रमित की डेड बाॅडी, वहीं होता रहा मरीजों का इलाज

घटना के बाद मौके पर पहुंची बछवारा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details