बेगूसरायः जिले में एक व्यक्ति को दो बच्चों की लड़ाई छुड़ाना महंगा पड़ गया. मामला वीरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां क्रिकेट खेल रहे दो बच्चों की लड़ाई छुड़ाने वाले व्यक्ति की लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
बेगूसरायः बच्चों की लड़ाई छुड़ाने पर व्यक्ति को पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत - लाठी डंडे से हमला
भागनारायण को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
लाठी-डंडे से हमला
मृतक की पहचान रुस्तम वार्ड नंबर 13 निवासी भागनारायण के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम में क्रिकेट खेलने के दौरान दो बच्चे आपस में लड़ रहे थे. भागनारायण ने दोनों की लड़ाई छुड़ाकर उन्हें घर भेज दिया. तभी शाम के 6 बजे 7 से 8 लोगों ने आकर भागनारायण पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
भागनारायण को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही जांच में जुट गई है.