बेगूसराय:जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राजनीतिक पारा चरम पर है. वहीं, दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता जा रहा है. गुरुवार को मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. राजकुमार सिंह चर्चित कामदेव सिंह के पुत्र हैं और इनका मुकाबला 15 साल से मटिहानी के विधायक रहे जदयू नेता नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह से होने वाला है.
बेगूसराय: लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने किया नामांकन, कहा- 'चिराग' जलाकर मिटाएंगे अंधेरा - नामांकन
लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने वर्तमान विधायक बोगो सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मटिहानी की जनता को ठगने का काम किया है.
मौके पर लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने कहा कि जिस तरीके से 15 सालों में मटिहानी विधानसभा में विकास होनी चाहिए, वह विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने वर्तमान विधायक बोगो सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मटिहानी की जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इस बार मटिहानी की जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी. जनता ठगी को समझ चुकी है और जनता को विकास चाहिए. यहां की जनता अब कंबल और नारियल के चक्रव्यूह के छलावे से बाहर आ चुकी है.
'अंधकार मिटाने को चिराग चल चुका है'
लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने कहा कि जनता के अंधकार को मिटाने का चिराग जल चुका है. उन्होंने कहा कि वो मटिहानी के विधायक नहीं यहां का बेटा हैं. उन्होंने कहा कि 15 साल से रोजगार के नाम पर युवाओं को भटकाया गया है. अब हम यह सब नहीं होने देंगे. 15 साल से फैला अंधेरा अब दूर होगा. चिराग ने चिराग जलाकर अंधेरा मिटाने का विकल्प निकाल लिया गया है.