बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'धिक्कार है ऐसे नकारे लोगों पर', बोले विजय सिन्हा- 'नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार' - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर नीतीश सरकार को घेरा और उनसे इस्तीफे की मांग की. उन्होंने बिहार सरकार को नकारा भी कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 5:18 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सिमरिया में मीडिया कर्मियों के सवाल पर सरकार के रवैए पर निशाना साधा. उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल पर कहा कि प्रदेश राजनीतिक अस्थिरता का शिकार हो चुका है. बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर पहुंच गया है. जिसके कारण बिहार ही नहीं, कोई भी जिला हो छठ के दरमियान लगभग दो दर्जन लोग अपराधियों का शिकार हुए है. पूरे बिहार में दहशत का माहौल है. कानून का राज खत्म हो चुका है.

'नीतीश से नहीं संभल रहा बिहार' : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि सीएम नीतीश से गृह विभाग संभल नहीं रहा है. बिहार में सत्ता की लड़ाई और राजनीतिक अस्थिरता के कारण मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पूरी तरीके से फेल हो चुके हैं, इसलिए दोनों को इस्तीफा दें देना चाहिए. दोनों ही लोग सत्ता में बने रहने के लायक नहीं है.

''जब तक यह दोनों (नीतीश और तेजस्वी) बिहार की सत्ता में रहेंगे तब तक बोझ बनकर रहेंगे. दोनों बिहार की बर्बादी और बढ़ी महंगाई के रूप में जाने जा रहे हैं. फोटो से कुछ नहीं होता यहां इतनी भीड़ में कोई माला पहना ले, कोई साथ फोटो खिंचवा ले उससे कुछ नहीं होता. उन्होंने आगे कहा कि मेरा भाई हो, भतीजा हो उसे गिरफ्तार किया जाये. उसे सजा दिया जाये उन्हें कौन रोक रहा है.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष बिहार

'बरगलाया जा रहा है' :हत्या के चार दिन बाद भी जो असली हत्यारा है वो क्यों भाग रहा है. उसे किसने भगाया? ये सब बरगलाने की बात है. सरकार से लॉ एंड ऑर्डर और अपनी जिम्मेदारी संभल नहीं पा रही है. इसलिए ये फोटो और दूसरी बात से बरगलाने का काम कर रहे हैं. बिहार में कानून का राज स्थापित करने का काम किया जाए. पिछले 23 साल से विजय सिन्हा का चरित्र और चेहरा साफ है, लोग जानते है की विजय सिन्हा न अपराधियों के पक्ष में रहे हैं ना अपराधियों का साथ देने का काम किया है.

''धिक्कार है ऐसे नकारे लोगों पर जिससे सत्ता संभल नहीं रही है. ये वो लोग है जिनसे कानून का राज स्थापित नहीं हो रहा है. भ्रष्टाचारियों को रोक नहीं पा रहे हैं सत्ता में बैठकर सिर्फ लूटने की मानसिकता की प्रवृत्ति को बढ़ावा देते हैं. इसी के कारण बिहार मे अराजकात फैल रही है.'' - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष बिहार

'सरकार का नियंत्रण खत्म हो चुका' :विजय सिन्हा ने कहा है कि आज बिहार में नीतीश और तेजस्वी की सरकार बिल्कुल निकम्मी साबित हो रही है. अपराध पर सरकार का नियंत्रण खत्म हो चुका है. यही वजह है कि चाहे बेगूसराय हो, लखीसराय हो या नालंदा हो, हर जगह अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

वहीं, उन्होंने आरक्षण पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि बिहार में आरक्षण का तब तक कोई मायने नहीं है जब तक यहां निवेशक नहीं आएंगे या रोजगार के अवसर उत्पन्न नहीं होंगे. आज हालात यह है कि चाहे किसी भी जाति या वर्ग के लोग हो में अधिकांश गरीबी रेखा से नीचे हैं जिनके उत्थान की आवश्यकता है. लेकिन यह वंशवादी सरकार सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है. तुष्टिकरण की राजनीति में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 23, 2023, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details