बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय के दौरे पर पहुंचे विधि मंत्री शमीम अहमद(Law Minister Shamim Ahmad) ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और कानून अपना काम कर रहा है. दरअसल, मीडिया से बात करते हुए जब उनसे सवाल पूछा गया कि पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह की जमानत खारिज हो गई है, इस पर उनकी क्या राय है. तब इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रही हा. वे यहां जिले के बाढ़ग्रस्त इलाके का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें:UP की तरह बिहार में भी मदरसों और मस्जिदों की जांच होनी चाहिए, गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का किया दौरा :विधि मंत्री व बेगूसराय के प्रभारी मंत्री शमीम अहमद ने जिला में बाढ़ को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया था. इसके बाद सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि वे खुद भी बाढ़ग्रस्त इलाके का जायजा (Flood In Begusarai) लेने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर नाव की कमी है, वहां नाव कि व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही बाढ़ से विस्थापित लोगों के लिए कम्युनिटी किचन, शौचालय, पानी, दवा सूखा भोजन और पशुओं के लिए चारे और दवा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है.