बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: आज से आयोजित ललित नारायण विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द कर दी गई - All exams will be held at pre-determined centers at pre-determined times

ललित नारायण विश्वविद्यालय की आज से शुरू होने वाली सभी परीक्षा विभिन्न कारणों से रद्द कर दी गई हैं. वहीं, परिक्षाओं की नई तिथि का नोटिस जारी कर दिया गया है.

ललित नारायण विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द
ललित नारायण विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द

By

Published : Dec 8, 2020, 4:42 AM IST

बेगूसराय: जिले के सभी कॉलेजों में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षा विभिन्न कारणों से रद्द कर दी गई है.

वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने रद्द की गई परीक्षा की नई तिथि निर्धारित की है. ये सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित केंद्रों पर पूर्व निर्धारित समय पर ही होगी. विश्वविद्यालय की और से जारी किए गए सूचना में छात्रों को इस बाबत जानकारी दी गई है कि विश्वविद्यालय द्वारा सिर्फ तारीखों में परिवर्तन किया गया है.

ललित नारायण विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द

अब नई परीक्षा तिथियों के मुताबिक 8 दिसम्बर को होने वाली डिग्री द्वितीय खंड की परीक्षा अब 29 दिसम्बर को होगी. जबकि बी.बी.ए. पार्ट-वन एवं बी.सी.ए. पार्ट-वन की परीक्षा 14 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी. वहीं, बी.एड. पार्ट वन की परीक्षा 24 दिसम्बर को होगी. जबकि एम.बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 16 दिसम्बर को तथा बी.टेक प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 12 दिसम्बर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details