बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कन्हैया कुमार बोले- काला झंडा दिखाने वालों का 29 अप्रैल को होगा मुंह काला

चुनाव प्रचार के दौरान काला झंडा दिखाये जाने को कन्हैया कुमार ने विरोधियों की साजिश बताया है.

कन्हैया कुमार, सीपीआई, उम्मीदवार

By

Published : Apr 22, 2019, 8:49 AM IST

Updated : Apr 22, 2019, 9:36 AM IST

बेगूसराय:जिले में चुनाव प्रचार के दौरान सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को गढ़पुरा प्रखंड के कोराई गांव में काला झंडा दिखाया गया. इसको लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि आज ये काला झंडा दिख रहे हैं, 29 अप्रैल को इनका मुंह काला होगा.

घटना को बताया विरोधियों की साजिश

कन्हैया ने कहा कि यह विरोधियों की साजिश है. वह जान गए हैं कि वो चुनाव हार जायेंगे, इसलिए बौखलाहट और हताशा में लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं. साथ ही उसने कहा कि अगर किसी को मेरा विरोध करना है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि वो मुझे वोट नही दें.

कन्हैया कुमार, प्रत्याशी, सीपीआई

मैं डरने वालों में से नहीं- कन्हैया

कन्हैया कुमार ने कहा कि विरोध करने वाले बीजेपी के समर्थक है. भाजपा के गुंडे है, जो गुंडा गर्दी पर उतारू हैं. अगर ये लोग समझते हैं कि वो इस तरह कर के मुझे डरा देंगे तो मैं डरने वालों में से नहीं हूं. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग आम लोगों के नाम पर लोगों में भ्रम पैदा करना चाहती है. ये लोग ग्रामीणों के कंधे पर बंदूक रखकर अपनी राजनीति कर रहे हैं. जो की कभी भी कामयाब नहीं होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि बेगूसराय के आम लोग खुश हैं उत्साहित है, उनको हमसे कोई दिक्कत नहीं है.

Last Updated : Apr 22, 2019, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details